Advertisement

Main Ad

True interesting facts - जो जानकर आप आश्चर्य चकित रह जायेंगे |


 True interesting facts - जो जानकर आप आश्चर्य 

चकित रह जायेंगे |


दिन में तारे दिखाई क्यों नहीं देते हैं ?


पृथ्वी के चारों ओर सघन वायुमंडल है जो कि सूर्य के प्रकाश के चारों ओर बिखेर देता है, जिससे दिन में आकाश चमकदार हो जाता है तथा सारे तारे दिखाई नहीं देते हैं | जबकि चांद पर जहां वायुमंडल नहीं है, वहां दिन में भी तारे देखे जा सकते हैं | 


बर्फ पानी के ऊपर क्यों तैरती है ?


जब कोई भी तरल पदार्थ ठोस पदार्थ में बदलता है, तो उसका आयतन घट जाता है और वह भारी हो जाता है लेकिन पानी के साथ ऐसा नहीं होता, पानी जब ठोस अवस्था के लिए जमकर बर्फ बनता है तो उसका आयतन घटने के स्थान पर बढ़ जाता है, जिसके कारण वह पानी की तुलना में हल्की हो जाती है इसलिए बर्फ पानी में तैरती रहती है | 


छिपकलियां दीवारों पर चिपक कर कैसे चल 

लेती है ?


छिपकली के पैर छोटे-छोटे और शरीर बेलनाकार होता है, इनके पैरों की बनावट कुछ ऐसी होती है कि जब छिपकली दीवार के ऊपर चलती है तो उसके पैरों और दीवार के बीच निर्वात अर्थात शून्य पैदा हो जाता है, जिसके कारण उनके पैर दीवार पर चिपक जाते हैं और बाहरी हवा का दबाव भी उसे दीवार पर चलने में सहायक होता है | 


आसमान में बिजली क्यों चमकती है ?


बादलों में नमी होती है | यह नमी बादलों में जल के बहुत बारीक कणों के रूप में होती है | हवा और जल कणों के बीच घर्षण होता है |

घर्षण से बिजली पैदा होती है और जलकण आवेशित हो जाते हैं यानी चार्ज हो जाते हैं और इससे बिजली उत्पन्न होती है |


उल्लू अंधेरे में कैसे देख लेता है ?


उल्लू रात्रि में मानक से कई गुना अधिक देख सकते हैं क्योंकि उसकी आंखों में प्रतिबिंब वाली विशेष कोशिकाएं होती हैं जो रोशनी को अपने भीतर सोख लेती हैं |  यह एक ऐसा विचित्र पक्षी है, जिसे दिन की अपेक्षा रात में अधिक स्पष्ट दिखाई देता है | 

उसे दिखाएं तो दिन में भी देता है, लेकिन उतना स्पष्ट नहीं दिखाई देता जितना कि रात में और जिन पक्षियों को रात में अधिक दिखाई देता हैं, उन्हें रात का पक्षी कहते हैं | 


भूकंप क्यों आते हैं ?


हमारी पृथ्वी के अंदर 7 तरह की plates हैं जो लगातार घूम रही होती हैं | ऐसे में जब कभी ये plates ज्यादा टकरा जाती है, उसे जॉन फॉल्ट लाइन कहा जाता है | यही नहीं ज्यादा दबाव बनने पर plates टूटने लगती है नीचे की energy बाहर आने का रास्ता खोजती है | 

पृथ्वी के नीचे इस उथल-पुथल का नतीजा ही भूकंप के रूप में नजर आता है | 


चुंबक लोहे को ही पकड़ती है अन्य धातु को 

क्यों नहीं पकड़ती ?


चुंबक लोहे को ही नहीं हर चुंबकीय धातु को पकड़ता है जैसे लोहा, निकेल और कोबाल्ट |  इन धातुओं के परमाणु चुंबकीय क्षेत्र की उपस्थिति में इस तरह रेखिक हो जाते हैं कि वे स्वयं चुंबक बन जाते हैं जिससे चुम्बक उन्हें पकड़ लेता है | 


सूर्य ग्रहण क्यों होता है ?


पृथ्वी और सूर्य के बीच में चंद्रमा के आ जाने पर सूर्य ढक जाता है, और पृथ्वी के कुछ हिस्सों पर से सूर्य का नजर नहीं आना सूर्य ग्रहण कहलाता है | 

जब सूर्य पूर्ण रूप से या आंशिक रूप से चंद्र द्वारा ढक जाने पर सूर्य नजर नहीं आता तो, उसे सूर्य ग्रहण अथवा आंशिक सूर्यग्रहण कहा जाता है | 


मछली पानी में जीवित कैसे रहती है ?


सभी को जीवित रहने के लिए ऑक्सीजन की जरूरत होती है | मछलियों के पास विशेष अंग यानी गिल्स इसलिए ही होते हैं | ये उनके सिर के दोनों ओर पाए जाते हैं |  मछलियां पानी के अंदर सांस लेने के लिए मुंह को खोलती है और गिल्स की तरफ पंप कर देती हैं | 

उसके बाद ये गिल्स में उपस्थित मेमब्रेन की मदद से पानी में उपस्थित ऑक्सीजन को सोख लेती है | इसके बाद गिल्स खुलने से ये पानी बाहर आ जाता है | 


चंद्रग्रहण किसे कहते हैं ?


चंद्रग्रहण तब होता है, जब सूर्य और चंद्रमा के बीच पृथ्वी इस प्रकार से आ जाती है कि पृथ्वी की छाया से चंद्रमा का पूरा या आंशिक भाग ढक जाता है |

जब इस स्थिति में पृथ्वी सूर्य की किरणों के चंद्रमा तक पहुंचने में अवरोध लगा देती है, तो पृथ्वी के उस हिस्से में चंद्रग्रहण नजर आता है | इस प्रतिबंध के कारण चंद्र ग्रहण केवल पूर्णिमा की रात्रि को घटित हो सकता है | 


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ